चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त आदेश जारी करने का अधिकार दिया गया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त आदेश जारी करने का अधिकार दिया गया

    Posted 25 Jun 2025

    12 min read

    रक्षा मंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए संयुक्त आदेश जारी करने हेतु अधिकृत किया है।  

    • गौरतलब है कि पुरानी व्यवस्था में तीनों सेनाएं अलग-अलग आदेश जारी करती थीं। संयुक्त आदेश जारी करने का नया नियम सशस्त्र बलों में संयुक्तता (Jointness) और एकीकरण (Integration) सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

    संयुक्तता (Jointness) और एकीकरण (Integration) क्या हैं?

    • संयुक्तता या जॉइन्ट्नेस: सशस्त्र बलों की संयुक्तता का अर्थ है तीनों सेनाओं की विशिष्टता का सम्मान करते हुए संसाधनों का समन्वित उपयोग करना। इससे सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त होंगे और कार्यों के दोहराव से बचा जा सके।
    • एकीकरण: संयुक्तता आगे चलकर तीनों सेनाओं को एकीकृत करने में मदद करेगी। इसका अर्थ है सेना के अलग-अलग घटकों को औपचारिक रूप से एकीकृत संरचना में शामिल करना
      • यह थियेटर कमांड के गठन के लिए एक महत्वपूर्ण पूर्व शर्त है।
    • यह रक्षा सुधारों के नौ प्राथमिक क्षेत्रकों में से एक है। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 को “सुधारों का वर्ष” घोषित किया है।
    • संयुक्तता और एकीकरण से प्रक्रियाओं को सरल बनाने और अनावश्यक प्रक्रियाओं को हटाकर तीनों सेनाओं के बीच समन्वय को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। 

    संयुक्तता और एकीकरण के लिए की गई पहलें 

    • थिएट्राइजेशन का प्रस्ताव: इंटीग्रेटेड थियेटर कमांड्स (ITCs) और इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स (IBGs) के प्रस्ताव किए गए हैं। इनका उद्देश्य अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों और कार्यों के आधार पर तीनों सेनाओं की क्षमताओं को मिलाकर ऑपरेशनल रेडीनेस क्षमता बढ़ाना है।
    • इंटर-सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन (कमांड, कंट्रोल और डिसिप्लिन) नियम, 2025: ये नियम इंटर-सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन (ISOs) के प्रभावी कमांड और कंट्रोल तथा कुशल काम-काज को सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं।
    • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति: CDS का मुख्य दायित्व तीनों सेनाओं के संचालन, लॉजिस्टिक्स, परिवहन, प्रशिक्षण आदि में ‘संयुक्तता’ सुनिश्चित करना है।
    • सैन्य कार्य विभाग (DMA): इसे रक्षा मंत्रालय में गठित किया गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ इस विभाग का सचिव होता है।
    • संयुक्त कमांड: 
      • अंडमान और निकोबार कमांड (A&NC) भारत की तीनों सेनाओं का पहला और एकमात्र थिएटर कमांड है।
      • स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (SFC) परमाणु हथियारों की देखरेख करने वाला कमांड है। 
      • हेडक्वाटर्स इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (HQ IDS): इसे सरकार को तीनों सेनाओं से संबंधित एकीकृत सैन्य सलाह देने के लिए स्थापित किया गया है।
    • Tags :
    • CDS
    • इंटीग्रेटेड थियेटर कमांड्स (ITCs)
    • इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स (IBGs)
    • सैन्य कार्य विभाग (DMA)
    • संयुक्तता या जॉइन्ट्नेस
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features