Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

नीति निर्माण में नजिंग (Nudging in Policy Making) | Current Affairs | Vision IAS
Weekly Focus Logo

नीति निर्माण में नजिंग (Nudging in Policy Making)

Posted 07 Dec 2024

Updated 10 Dec 2024

114 min read

परिचय

वैश्विक चुनौतियों, खासकर जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता होती है। इन परिवर्तनों में उपभोक्तावादी जीवनशैली से लेकर सचेत उपभोग वाली सरल जीवनशैली को अपनाना शामिल है। हालांकि, बदलाव की यह प्रक्रिया लंबी और जटिल है क्योंकि इनमें से कई कार्य हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में बदलाव लाने के लिए लोगों को हर कार्य करने से पहले सोचना होगा, अपनी मौजूदा आदतों में बदलाव करना होगा तथा सचेत रूप से नई आदतों को अपनाना होगा। साथ ही, भौतिक इच्छाओं को कम करने के लिए मानसिकता के स्तर पर भी बदलाव करना होगा, जिन्हें हमने वर्षों से अपने दिमाग में पाल रखा है।

व्यक्तिगत व्यवहार को बदलने के लिए, नीति निर्माता व्यवहार विज्ञान सिद्धांतों का सहारा ले सकते हैं। इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि कैसे लोग उपलब्ध जानकारी का उपयोग करके अपना विकल्प चुनते हैं। ऐसा ही एक व्यवहार विज्ञान सिद्धांत है- “नज थ्योरी” (Nudge theory)।

You are reading a premium article. Please log in and subscribe to continue. Login/Register
  • Tags :
  • नजिंग
  • नज थ्योरी
  • नीति निर्माण में नजिंग
  • चॉइस आर्किटेक्चर
Watch In Conversation
Subscribe for Premium Features