गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने साइबर अपराध पर रिपोर्ट जारी की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने साइबर अपराध पर रिपोर्ट जारी की

    Posted 22 Aug 2025

    1 min read

    रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल परिवर्तन हो रहे हैं। हालांकि, इसके साथ-साथ नवीन तरीकों से किए जा रहे साइबर अपराधों में भी भारी वृद्धि हो रही है।

    साइबर अपराधों के बहुआयामी प्रभाव

    • वित्तीय: 2019 से 2024 तक राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर 53.93 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें लगभग 31,594 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।
    • सामाजिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव: साइबरस्टॉकिंग, पहचान की चोरी, सेक्सटॉर्शन और डीपफेक अश्लील कंटेंट के शिकार लोग अक्सर चिंता, अवसाद एवं आघात से पीड़ित हो जाते हैं।
    • राष्ट्रीय सुरक्षा: दक्षिण-पूर्व एशिया में "स्कैम फैक्ट्रीज" चलाने के लिए मानव तस्करी, धोखाधड़ी करने के लिए सिम कार्ड की खरीद, और मनी लॉन्ड्रिंग हेतु क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग आदि गंभीर समस्याएं हैं।
      • महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना (CII) पर हमले भी साइबर युद्ध के जोखिम पैदा करते हैं।
    • Tags :
    • Cybercrimes
    • National Cybercrime Reporting Portal (NCRP)
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features