सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व

    Posted 31 Oct 2025

    1 min read

    पसुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर

    भारत के उपराष्ट्रपति ने पसुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    पसुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर (1908–1963) के बारे में

    • जन्म: तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के पसुमपोन गाँव में एक संपन्न जमींदार परिवार में हुआ था।
    • समुदाय: मुक्कुलतोर के कोन्डैयनकोट्टई मरावर समुदाय से संबंध रखते थे, जो अपने साहस और वीरता के लिए प्रसिद्ध है।

    मुख्य योगदान:

    • 1927 में राजनीति में प्रवेश किया। सुभाष चंद्र बोस उनके राजनीतिक मित्र थे।
    • राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल होकर तमिलनाडु के आंतरिक इलाकों में कांग्रेस के प्रभाव को बढ़ाने में मदद की।
    • उन्होंने तमिलनाडु में मंदिर प्रवेश आंदोलन और क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट को रद्द करवाने जैसे आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    • 1952 से 1957 तक विधायक (MLA) रहे और 1957 से 1963 तक सांसद (MP) रहे।
    • अर्जित उपाधियां: अनक्राउंड मोनार्क; नेताजी ऑफ द साउथ; द लॉयन ऑफ द साउथ आदि। 
    • मूल्य: नेतृत्व, देशभक्ति, साहस, करुणा आदि।
    • Tags :
    • Pasumpon Muthuramalinga Thevar
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features