इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इंडिया AI गवर्नेंस दिशा-निर्देश जारी किए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इंडिया AI गवर्नेंस दिशा-निर्देश जारी किए

    Posted 06 Nov 2025

    1 min read

    Article Summary

    Article Summary

    भारत के एआई दिशानिर्देश, जो इंडियाएआई मिशन का हिस्सा हैं, सभी क्षेत्रों में सुरक्षित, समावेशी और जिम्मेदार एआई अपनाने को सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे, विनियमन, निरीक्षण और संस्थागत ढांचे पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

    इंडिया AI गवर्नेंस दिशा-निर्देश सभी क्षेत्रकों में सुरक्षित, समावेशी और जिम्मेदार AI अपनाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक ढांचा है।

    • इन दिशा-निर्देशों को इंडियाAI मिशन के तहत जारी किया गया है।

    दिशा-निर्देशों के मुख्य पहलुओं पर एक नजर

    • AI गवर्नेंस के छह स्तंभ (तीन डोमेन में):
      • सक्षमता (Enablement) (अवसंरचना व क्षमता निर्माण);
      • विनियमन (Regulation) (नीति व विनियमन एवं जोखिम शमन); तथा
      • पर्यवेक्षण (Oversight) (जवाबदेही, संस्थान आदि)।
    • कार्य योजना के लिए समय-सीमाएं:
      • लघु अवधि: उदाहरण के लिए- विशेष रूप से भारत के लिए जोखिम फ्रेमवर्क्स विकसित करना, स्पष्ट देयता व्यवस्था विकसित करना, आदि)। 
      • मध्यम अवधि: उदाहरण के लिए- AI के साथ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के एकीकरण का विस्तार करना, सामान्य मानक प्रकाशित करना, आदि)। 
      • दीर्घकालिक: उदाहरण के लिए- उभरते जोखिमों और क्षमताओं के आधार पर नए कानून का मसौदा तैयार करना आदि)। 
    • दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए संस्थागत ढांचा:
      • उच्च-स्तरीय निकाय: AI गवर्नेंस समूह।
      • सरकारी एजेंसियां: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), गृह मंत्रालय आदि।
      • क्षेत्रीय विनियामक: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), आदि।
      • सलाहकार निकाय: नीति आयोग, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) कार्यालय आदि।
      • मानक निकाय: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (TEC), आदि।
    • उद्योग अभिकर्ताओं और विनियामकों के लिए व्यावहारिक दिशा-निर्देश:
      • उद्योग: उदाहरण के लिए- AI-संबंधित नुकसान की रिपोर्टिंग को सक्षम करने के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित किया जाएगा। 
      • विनियामक: गवर्नेंस संबंधी ढांचा लोचशील और बेहतर रूप से सक्रिय होना चाहिए, ताकि वे हितधारक प्रतिक्रिया के आधार पर आवधिक समीक्षाएं, निगरानी और पुन: सुधार को सक्षम कर सकें। 
    • Tags :
    • IndiaAI Mission
    • India AI Governance Guidelines
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features