लोक सभा ने ‘सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानून संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    लोक सभा ने ‘सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानून संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित किया

    Posted 17 Dec 2025

    1 min read

    Article Summary

    Article Summary

    यह बिल इंश्योरेंस कानूनों में सुधार करता है, FDI को 100% तक बढ़ाता है, पॉलिसीहोल्डर फंड बनाता है, रीइंश्योरेंस कंपनियों के लिए मार्केट में एंट्री आसान बनाता है, और सेक्टर की ग्रोथ और सुरक्षा के लिए IRDAI और LIC की शक्तियों को बढ़ाता है।

    यह विधेयक बीमा अधिनियम 1938, भारतीय जीवन बीमा निगम अधिनियम 1956 और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) अधिनियम 1999 में संशोधन करता है। 

    • इसका मुख्य उद्देश्य बीमा क्षेत्रक की संवृद्धि एवं विकास को गति देना और पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

    विधेयक की मुख्य विशेषताओं पर एक नजर

    • 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI): विधेयक में भारतीय बीमा कंपनियों में FDI की सीमा को चुकता इक्विटी पूंजी (paid-up equity capital) के 74% से बढ़ाकर 100% किया गया है।
      • चुकता पूंजी से तात्पर्य उस इक्विटी पूंजी से है, जिसका शेयरधारकों द्वारा स्वामित्व हितों के बदले पूरी तरह से भुगतान किया जा चुका होता है।
    • पॉलिसीधारक शिक्षा और संरक्षण कोष की स्थापना: इस कोष का उपयोग पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करने और उन्हें जागरूक बनाने के लिए किया जाएगा। 
      • इस कोष का प्रशासन IRDAI द्वारा किया जाएगा।
    • विदेशी पुनर्बीमाकर्ताओं (Re-insurers) के लिए निवल-स्वाधिकृत निधि (Net-owned fund) की आवश्यकता में कटौती: विदेशी पुनर्बीमा कंपनियों के लिए 'निवल-स्वाधिकृत निधि' की आवश्यकता को 5,000 करोड़ रुपये से घटाकर 1,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इससे अधिक पुनर्बीमा कंपनियां बाजार में प्रवेश कर सकेंगी। 
      • निवल-स्वाधिकृत निधि: यह किसी कंपनी की वास्तविक वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। इसमें कंपनी की चुकता पूंजी आदि शामिल होते हैं। 
    • अन्य महत्वपूर्ण:
      • IRDAI के पास अब गलत तरीके से प्राप्त लाभों (wrongful gains) की वसूली के लिए SEBI के समान प्रवर्तन शक्तियां होंगी।
      • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को अधिक परिचालनात्मक स्वतंत्रता दी जाएगी। इसमें सरकार की पूर्व अनुमति के बिना नए क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करना भी शामिल है।
    • Tags :
    • Insurance
    • Sabka Bima Sabki Raksha Bill
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features