IBBI ने IBBI (इनसॉल्वेंसी रेसोल्यूशन प्रोसेस फॉर कॉरपोरेट पर्सनल) विनियम, 2016 में संशोधन को अधिसूचित किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    IBBI ने IBBI (इनसॉल्वेंसी रेसोल्यूशन प्रोसेस फॉर कॉरपोरेट पर्सनल) विनियम, 2016 में संशोधन को अधिसूचित किया

    Posted 29 May 2025

    12 min read

    इसका उद्देश्य हितधारक के प्रतिनिधित्व में सुधार करना, अनुपालन को सरल बनाना और समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाना है।

    इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया (IBBI) द्वारा संशोधन

    • कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के लिए संशोधित फॉर्म: इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स (IPs) पर अनुपालन बोझ कम होगा और एक मानकीकृत मासिक रिपोर्टिंग चक्र शुरू किया जाएगा।
      • CIRP क्या है?
        • यह एक प्रक्रिया है, जिसमें देखा जाता है कि डिफॉल्टर (ऋण नहीं चुकाने वाली) कंपनी अपना ऋण चुकाने में सक्षम है या नहीं। अगर नहीं है, तो कंपनी को पुनर्गठित किया जाता है या परिसमापन (लिक्विडेशन) किया जाता है।
        • कौन शुरू कर सकता है CIRP?
          • फाइनेंशियल क्रेडिटर,
          • ऑपरेशनल क्रेडिटर,
          • या स्वयं कंपनी।
    • रेजोल्यूशन प्लान में लोचशीलता: रेजोल्यूशन प्रोफेशनल्स को न केवल संपूर्ण कंपनी के लिए बल्कि इसकी एक या अधिक परिसंपत्तियों की बिक्री के लिए भी रेजोल्यूशन प्लान आमंत्रित करने की अनुमति दी गई है।
      • इससे अलग-अलग क्षेत्रकों में परिसंपत्तियां रखने वाली कंपनियों का रेजोल्यूशन आसान होगा तथा क्षेत्रक-विशिष्ट खरीदार भी मिल सकेंगे।
      • ऋणदाताओं की समिति (CoC), रेजोल्यूशन प्रोफेशनल्स को निर्देश दे सकती है कि वह अंतरिम वित्त प्रदाताओं को मतदान के अधिकार के बिना, पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करे।
    • इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स के लिए दिशा-निर्देश: 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए एक साझा क्षेत्रवार (zone-wise) पैनल बनाया जाएगा, ताकि NCLT (राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण) और DRT (ऋण वसूली अधिकरण) में इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स (IPs) की नियुक्तियों में होने वाली देरी को कम किया जा सके।

    इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी कोड (IBC), 2016 के बारे में

    • यह भारत में सभी संस्थाओं जैसे कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत दोनों के इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन के लिए एक अम्ब्रेला कानून है।
    • IBC के चार स्तंभ:
      • इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स और इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स एजेंसियां: शोधन अक्षमता (इनसॉल्वेंसी), परिसमापन और दिवाला (बैंक्रप्ट्सी) प्रक्रिया का प्रबंधन करती हैं।
      • इनफॉर्मेशन यूटिलिटीज़ (IUs): उधारदाताओं और उधार देने की शर्तों के बारे में तथ्य संग्रहित करते हैं।
      • न्यायनिर्णयन प्राधिकरण (AA): कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) और व्यक्तिगत इनसॉल्वेंसी के लिए ऋण वसूली अधिकरण (DRT)।
        • 2 अपीलीय प्राधिकरण- राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (NCLAT) और भारत का सुप्रीम कोर्ट।
      • IBBI: यह विनियामक के रूप में विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए विनियमन निर्धारित करता है।
    • Tags :
    • इनसॉल्वेंसी रेसोल्यूशन प्रोसेस
    • CIRP
    • इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features