टी हॉर्स रोड | Current Affairs | Vision IAS
Monthly Magazine Logo

Table of Content

    संक्षिप्त समाचार

    Posted 10 Apr 2025

    Updated 13 Apr 2025

    4 min read

    टी हॉर्स रोड

    हाल ही में, भारत में चीन के राजदूत ने ऐतिहासिक टी हॉर्स रोड (THR) के बारे में एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया।

    टी हॉर्स रोड (THR) के बारे में

    • यह मार्ग तिब्बत के माध्यम से भारत को चीन से जोड़ता था। यद्यपि, यह रेशम मार्ग जितना प्रसिद्ध नहीं था। रेशम मार्ग चीन और यूरोप को जोड़ता था।
    • यह कोई एकल मार्ग नहीं था, बल्कि कई शाखाओं वाला नेटवर्क था, जो दक्षिणी-पश्चिमी चीन से शुरू होकर भारतीय उपमहाद्वीप तक जाता था।
    • दो मुख्य मार्ग युन्नान प्रांत के डाली और लिजियांग जैसे शहरों से होकर तिब्बत के ल्हासा तक जाते थे। इसके बाद ये भारत, नेपाल और बांग्लादेश में विभिन्न शाखाओं में बंट जाते थे।
    • उत्पत्ति: चीन में तांग राजवंश (618-907 ई.पू.) के दौरान। 
    • यह कई शताब्दियों तक एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग रहा।
    • Tags :
    • टी हॉर्स रोड
    • THR
    Download Current Article
    Subscribe for Premium Features