RBI और बैंक मिलकर ‘डिजिटल पेमेंट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म’ (DPIP) विकसित करेंगे | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    RBI और बैंक मिलकर ‘डिजिटल पेमेंट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म’ (DPIP) विकसित करेंगे

    Posted 24 Jun 2025

    9 min read

    DPIP को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की निगरानी और मार्गदर्शन में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के रूप में विकसित किया जाएगा।

    • DPI का तात्पर्य उन आधारभूत डिजिटल प्रणालियों से है, जो सभी के लिए सुलभ, सुरक्षित और अंतर्संचालनीय हैं। ये जरूरी सार्वजनिक सेवाओं का आधार बनती हैं।
      उदाहरण के लिए: आधार, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आदि।

    डिजिटल पेमेंट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DPIP) के बारे में

    • इसका उद्देश्य उन्नत तकनीकों का उपयोग करके वास्तविक इंटेलिजेंस साझा करके और उसे समेकित करके धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन को मजबूत करना है।
    • यह बैंकों के बीच समन्वय को बढ़ाकर मौजूदा धोखाधड़ी पहचान प्रणाली को भी मजबूत करेगा।
    • श्री ए.पी. होता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो DPIP की स्थापना से जुड़े विविध पहलुओं की जांच करेगी।
    • रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) को 5 से 10 बैंकों की सलाह से DPIP का एक प्रोटोटाइप (मॉडल) तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
      • इसमें निजी और सरकारी दोनों प्रकार के बैंकों से सलाह ली जाएगी।
    • DPIP की आवश्यकता क्यों है?
      • RBI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग सेक्टर में धोखाधड़ी के मामलों में काफी वृद्धि हुई है।
      • वित्त वर्ष 2024-25 में 36,014 करोड़ रुपये मूल्य के धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 12,230 करोड़ रुपये था। 

    बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए RBI द्वारा शुरू की गई अन्य पहलें

    • मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन: सभी बैंकों हेतु इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होने वाले सभी भुगतानों के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करना अनिवार्य किया गया है।
    • ग्राहकों की कोई जिम्मेदारी नहीं (Zero Liability): यदि नुकसान बैंक की लापरवाही या थर्ड पार्टी की गलती से होता है, तो ग्राहक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
    • bank.in और fin.in डोमेन: ग्राहकों को असली और नकली बैंकिंग वेबसाइट्स में अंतर समझने में मदद करने के लिए ये डोमेन बनाए गए हैं।
    • Tags :
    • डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI)
    • RBI
    • DPIP
    • डिजिटल पेमेंट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DPIP)
    • यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features