मध्य प्रदेश को पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के लिए मंजूरी मिली | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    मध्य प्रदेश को पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के लिए मंजूरी मिली

    Posted 26 Apr 2025

    8 min read

    यह पीएम मित्र पार्क मध्य प्रदेश के धार जिले के भेंसोला गांव में स्थापित किया जाएगा।

    • यह पीएम मित्र (MITRA: प्रधान मंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) योजना के तहत विकास के लिए स्वीकृत सात पीएम मित्र पार्कों में से एक है (मानचित्र देखें)।

    पीएम मित्र योजना के बारे में

    • उद्देश्य: भारतीय वस्त्र उद्योग को मजबूत बनाना, संचालन का पैमाना बढ़ाना, लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना, संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक ही स्थान पर स्थापित करना, निवेश आकर्षित करना, निर्यात क्षमता को बढ़ाना आदि। 
      • यह योजना प्रधानमंत्री के 5F विजन से प्रेरित है। '5F' फॉर्मूले में शामिल हैं- फार्म टू फाइबर; फाइबर टू फैक्ट्री; फैक्ट्री टू फैशन तथा फैशन टू फॉरेन। 
    • मंत्रालय: वस्त्र मंत्रालय।  
    • कुल परिव्यय: वर्ष 2027-28 तक 7 वर्षों की अवधि के लिए 4,445 करोड़ रुपये।
    • वित्तीय सहायता: वस्त्र मंत्रालय ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिए प्रति पार्क 800 करोड़ रुपये तक और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं के लिए प्रति पार्क 500 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
    • पात्रता: पार्क की स्थापना राज्य सरकारों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकारें न्यूनतम 1000 एकड़ के भूखंड प्रदान करेंगी। ये भूखंड समेकित और स्वामित्व विवाद से मुक्त होने चाहिए।
    • कार्यान्वयन: स्पेशल पर्पज़ व्हीकल (SPV) के ज़रिए किया जाएगा, जिसका स्वामित्व राज्य और केंद्र सरकार के पास संयुक्त रूप से होगा।
    • परियोजना की निगरानी: वस्त्र मंत्रालय एक परियोजना प्रबंधन एजेंसी के जरिए तकनीकी और कार्यान्वयन सहायता के साथ निगरानी करेगा।
    • Tags :
    • पीएम मित्र पार्क
    • प्रधान मंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features