केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के अनुसार हरित वित्त लोचशील अर्थव्यवस्थाओं की बुनियाद है | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के अनुसार हरित वित्त लोचशील अर्थव्यवस्थाओं की बुनियाद है

    Posted 12 Sep 2025

    1 min read

    हरित वित्त या ग्रीन फाइनेंस का तात्पर्य नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा-दक्ष इमारतों, संधारणीय अवसंरचना और अन्य पहलों से संबंधित परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

    • इसमें पूंजी का इस तरह से उपयोग किया जाता है कि प्रत्येक निवेश से न केवल आर्थिक लाभ हो बल्कि संधारणीयता भी सुनिश्चित हो। 

    हरित वित्त का महत्त्व:

    • उत्सर्जन संबंधी लक्ष्यों को पूरा करना: भारत को नेट-जीरो लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 2070 तक 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की आवश्यकता होगी।
    • प्रतिस्पर्धात्मकता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बेहतर करना: यह कार्य स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु-अनुकूल कृषि तथा लोचशील अवसंरचना के माध्यम से किया जा सकता है।
      • इससे भविष्य की मूल्य श्रृंखलाओं में भारत के नेतृत्व को सक्षम बनाया जा सकेगा, जिससे भारत हरित उद्योगों का केंद्र बन सकता है।
    • रोजगार सृजन: भारत बड़ी संख्या में हरित रोजगार सृजित करने के लिए तैयार है, यानी वित्त वर्ष 2027-28 तक लगभग 7.3 मिलियन और वर्ष 2047 तक लगभग 35 मिलियन।
    • अन्य: इसमें पर्यावरणीय लाभ, जस्ट ट्रांजिशन सुनिश्चित करना, आपदा-रोधी क्षमता विकसित करना आदि शामिल है।

    हरित वित्त से संबंधित चुनौतियां:

    • विनियामक बाधाएं और नीतिगत अनिश्चितताएं: ऊर्जा समवर्ती सूची (Concurrent List) में आती है। इसलिए, अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रकों में इससे संबंधित नीतियों के लागू होने में समवाय एवं एकरूपता का अभाव रहता है। 
    • वित्तीय संस्थाओं के पास पर्यावरणीय, सामाजिक और गवर्नेंस (ESG) संबंधी सीमित विशेषज्ञता है।
    • वित्त-पोषण की लागत: 100 मेगावाट सौर PV परियोजना के लिए भारत में यह दर 10.0-11.5% है, जबकि जर्मनी में यह लगभग 2.8% और संयुक्त राज्य अमेरिका में 5.3% है।
    • वित्तीय घाटा: भारत द्वारा जारी किए गए ग्रीन बॉण्ड (वर्ष 2023 तक 21 बिलियन अमेरिकी डॉलर) भारत के नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी लक्ष्यों (वर्ष 2030 तक लगभग 500 गीगावाट) की तुलना में कम है।

    हरित वित्त के लिए शुरू की गई पहलें

    • वैश्विक स्तर पर:
      • हरित जलवायु कोष (GCF): विकसित देशों ने 2020 तक प्रति वर्ष 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाने का संकल्प लिया था।
      • विशेष जलवायु परिवर्तन कोष (SCCF): यह अनुकूलन; प्रौद्योगिकी हस्तांतरण व क्षमता निर्माण; ऊर्जा; परिवहन आदि से संबंधित परियोजनाओं को वित्त-पोषित करता है।
    • भारत में:
      • ग्रीन, सोशल, सस्टेनेबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड (GSSS) बॉण्ड: इसमें ग्रीन, येलो (सौर) और ब्लू (समुद्री) बॉण्ड शामिल हैं।
      • क्लाइमेट चेंज फाइनेंस यूनिट (CCFU): यह वित्त मंत्रालय के अधीन जलवायु परिवर्तन संबंधी वित्त-पोषण के मामलों के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।
    • Tags :
    • Green Finance
    • Resilient Economy
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features