2050 में कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 18 मिलियन से अधिक होने की संभावना है | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    2050 में कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 18 मिलियन से अधिक होने की संभावना है

    Posted 25 Sep 2025

    1 min read

    Article Summary

    Article Summary

    वर्ष 2050 तक वैश्विक कैंसर से होने वाली मौतें 18 मिलियन से अधिक हो सकती हैं, तथा रोकथाम के अवसर परिवर्तनीय जोखिमों से जुड़े हैं; भारत सहित निम्न आय वाले देशों में बढ़ते मामले अधिक गंभीर हैं, जिसके कारण लक्षित पहल की आवश्यकता है।

    ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज कैंसर कोलैबोरेटर्स द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार, साल 2050 में दुनिया भर में कैंसर के कम-से-कम 30.5 मिलियन नए मामले उत्पन्न होने की संभावना है।

    अध्ययन के मुख्य निष्कर्ष

    • बदले जा सकने वाले जोखिम कारक: वर्ष 2023 में कम-से-कम 42% मौतें 44 संभावित रूप से बदले जा सकने वाले जोखिम कारकों के कारण हुई थी। इनमें तंबाकू का सेवन, अस्वस्थ आहार और हाई ब्लड शुगर शामिल हैं।
      • यह रोकथाम (Prevention) के लिए व्यापक अनिवार्यता को दर्शाता है।
    • विश्व में सबसे घातक कैंसर: क्रमश: फेफड़ों का कैंसर, स्तन कैंसर, पेट का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर।
      • उच्च आय वाले देशों की तुलना में निम्न-आय और मध्यम-आय वाले देशों में मृत्यु दर में अधिक वृद्धि हुई है।
    • भारत से संबंधित निष्कर्ष:
      • कैंसर से होने वाली मौतों की दर के मामले में भारत 204 देशों में 168वें स्थान पर है।
      • भारत में स्तन कैंसर और फेफड़ों का कैंसर सबसे बड़े योगदानकर्ता हैं।

    कैंसर के मुख्य कारण

    • व्यावसायिक जोखिम: कार्यस्थल से संबंधित जोखिम, वायु प्रदूषण आदि।
    • संक्रमण: असुरक्षित यौन संबंध, HPV (सर्वाइकल कैंसर का जोखिम) आदि।
    • जीवनशैली में बदलाव: मोटापा बढ़ना, उच्च रक्त शर्करा, ज़्यादा शराब का सेवन, खानपान में बदलाव (जो स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं)।
    • सांस्कृतिक और भौगोलिक कारण:
      • सुपारी/ पान का सेवन: मुख (ओरल) कैंसर की उच्च दर से सीधा संबंध।
      • गर्म पेय पदार्थ: ग्रासनली (Oesophageal) का कैंसर।
      • तंबाकू: सिगरेट व बीड़ी पीना और तम्बाकू चबाना – फेफड़ों व मुख का कैंसर।

    भारत में कैंसर को रोकने के लिए पहलें

    • नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम (NCRP): इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के तहत संचालित किया जा रहा है। यह नीतियों को साक्ष्य-आधारित बनाने में मदद करता है।
    • केंद्रीय बजट 2025-26: अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने की योजना।
    • कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPCDCS): इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संचालित किया जा रहा है। 
    • अन्य पहलें: NexCAR19 थेरेपी, नेशनल कैंसर ग्रिड (NCG), क्वाड कैंसर मूनशॉट आदि।
    • Tags :
    • Cancer Deaths
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features